Shab e Barat शब ए बारात की फ़ज़ीलत और शब ए बारात किया है What is Shabe Barat
अस्सलामुअल्यकुम वरहमतुल्लाहि वबरकातुह , कैसे दोस्तो
मै आपका दोस्त मो0 शाहनवाज़ ए एस इस्लामिक अन्दाज की तरफ से
ए एस इस्लामिक अंदाज के प्यारे दोस्तो आज हम बहुत ही अहम ओर अच्छे टोपिक पर आपको बतायेगे जिस का नाम है षबे बारात,
- इस टोपिक के अन्दर हम आपको षबे बारात के बारे मै बतायेगें ओर बतायेगे की इसमे किस किस के गुनाह माफ हो जाते है इन्षाअल्लाह ओर बतायेगें किसके गुनाह माफ नही होते,
- ओर बतायेगे कि इस रात मै इबादत करने का किया सवाब मिलता है ओर इस रात मै किस तरहां से इबादत कर सकते हैं
दोस्तो हम हदीस आरे आलिमेदीन के जरिये ही आपको बताते है हम अपनी खुद की तरफ से कुछ नही बताते
तो आइये दोस्तो जानते है शबे बारात के बारे मैे
मैरे प्यारे दोस्तो यह अहम तरीन रात शबे बारात, जिसको 15 शाबान शबे बारात कहते हैं लो वह रात आ गयी दोस्तो हमारे हुजूर स0 अ0 का फरमान है कि जब 15 शाबान की रात आये तो इसमे खूब इबादत करो
क्यूंकि खुदा गुरूबे आफताब से आसमानी दुनिया पर तजल्ली फरमाता है ओर कहता है कि हे कोई मुझ से मगफिरत मागने बाला जो उसे मैं बख्ष दूं, है कोई रोजी तलब करने वाला के उसे मै रोजी दूं, है कोई मुसीबत जदा कि जो उसे मै आफियत अदा करूं ओर यह अल्लाह उस वक्त तक फरमाता है जब तक फजर न हो जाये
मैरे प्यारे दोस्तो जरा गोर कीजिये अल्लाह तआला की तरफ से यह निदा आती है कि है कोई मांगने वाला कि उसकी छोली भरदी जायें ,दोस्तो हम भी तो गुनाहगार है, ओर हमारी भी तो तमन्नाये है हमारी भीमुश्किलें हें ओर हमारी परेशानियां है
दोस्तो यह रात मांगने की रात है , यह रात गिड गिडाने की रात है यह रात अपने अल्लाह से आरजू करने की रात है तो दोस्तों तैयार हो जाइये हमैं अपने रब से बहुत कुछ मांगना है ओर उसे राजी करना है,
ओर हां दोस्तो इस रात अमालनामे तबदील होते हैं ओर किसको कितना रिज्क मिलेगा ओर ओर उसकी किसमत भी बदल सकती है ओर यह हिसाब किताब इसी रात मै होता है तो तोबा अपने गुनाहो की
दोस्तो यह रात जहन्नुम की भडकती आग से छुटकारा पाने की रात है इसी लिए इस रात को शबे बारात कहा जाता है
दोस्तो अल्लाह की रहमत से उम्मीद है यह चन्द आखिरी वक्त की तोबा ओर इबादत की बरकत से हमारे गुना माफ हो जायें
दोस्तो सबसे पहले तो हमैं चाहिये उस रात मै कज़ा नामाज अदा करें क्यूंकि दोस्तो नमाज किसी भी हाल मै माफ नही वह जब तक अदा न की जायेगी वह कजा ही रहैगी, तो दोस्तो हम तो यही सलाह दैंगे उस रात अपनी कज़ा नमाज अदा करें,
ओर कुरआन की तिलावत करें ओर मैरे हुजूर पर दुरूद शरीफ पडते रहै ओर रो रो कर अपने गुनाह की सच्चे दिल से माफी मांगे, खुदा बडा रहीम है बेशक वह माफ करने वाला वह जरूर माफ कर देगा,
लैकिन दोस्तो मैं आपको बता दूँ इस रात कुछ ऐसे भी गुनाहगार है जिनकी बख्शिश यानी माफी नही होगी ,
- एक वह जिसके मां बाप उससे नाराज हैं
- दूसरा वह जो षराब पीता है
- ओर तीसरा वह जो चादू टोने करता है ओर किसी पर करवाता है,
लैकिन दोस्तो खुदा बडा रहीम है अगर सच्चे दिल से तोबा की जाये तो ओर आगे ऐसा न करने का वादा करे तो अल्लाह बडा रहीम है वह इंशाअल्लाह बख्श देगा
लैकिन दोस्तो मां बाप अगर हमसे नाराज है तो हमै चाहिये उनसे जाकर माफी मांगे ओर उनको राजी करे, ओर अगर किसी के मां बाप दुनिया मै नही है यानी इन्तैक़ाल कर गये तो उनकी कर्ब पर जाकर तोबा करे ओर उनके लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ करे, ओर ओरते घर मै ही रह कर वही से दुआ करें
तो दोस्तो पूरी रात अपने गुनाह की तोबा करे दोस्त यह रात बहुत नसीब वालों की मिलती है हम सब खुशनसीब है कि यह रात हम को मिली, न जाने फिर कभी यह रात नसीब हो या न हो क्यूंकि जिन्दगी का कोई भरोसा नही ओर हो सके तो रोजा भी रखे इसमे रोजा रखने का भी बहुत सवाब है ओर जितना हो सके अपने गुनाह की सच्चे दिल से मांफी मांगे
तो दोस्तो अब तक आप समझ गये होंगे इस रात की कितनी फजीलत है तो दोस्तो आप मुझ गुनाह गार को भी अपनी दुआ मै जरूर याद रखे ओर मै माफी चाहता हू दोस्तो अगर कभी मेरी किसी वजाह से आपका दिल दुखा हो,
फिलहाल मे आपका दोस्त मो0 शाहनवाज़ अब आपसे इजाजत, अच्छा टोपिक लगने पर अपने दोस्तों में जरूर शयर करें क्यूंकि अच्छी बाते दूसरों तक पहुंचाना सवाब की बात है
अल्लाह हाफिज ओर शुक्रिया दोस्तो
No comments:
Post a Comment
Please Only ask learning comments Plz not past any link